Categories
Uncategorized

गुलाबी नगर में न्यू हैरिटेज सिटी…परकोटे सा वैभव, गेरुआ रंग में दिखेगी – patrika

गुलाबी नगर में न्यू हैरिटेज सिटी…परकोटे सा वैभव, गेरुआ रंग में दिखेगी – patrika

न्यू हैरिटेज सिटी के पहले चरण में जेडीए ने आगरा रोड पर काम शुरू कर दिया है। पुराने शहर की तर्ज पर इसे विकसित किया जा रहा है। 9 गेट बनेंगे, पार्किंग की भी प्रॉपर व्यवस्था होगी।

जयपुर। आगरा रोड पर न्यू हैरिटेज सिटी विकसित करने का काम जेडीए ने शुरू कर दिया है। इसके तहत सडक़ों के काम चल रहे हैं। साथ ही गेट संख्या नौ भी आकर ले चुका है। खास बात यह है कि परकोटा की तर्ज पर इसे विकसित किया जा रहा है। आगरा रोड स्थित दक्षिणी रिंग रोड के दोनों ओर जेडीए इस योजना को विकसित कर रहा है। इस योजना का कुल क्षेत्रफल 7.21 वर्ग किमी है। इस क्षेत्रफल में करीब 150 योजना सृजित होने का अनुमान है।

पहले चरण में सडक़ निर्माण के लिए करीब 3.33 करोड़ रुपए का कार्यादेश दिया गया है। इसमें से 1.80 करोड़ रुपए सडक़ों पर खर्च हो चुके हैं। वहीं, हैरिटेज गेट निर्माण के लिए 1.43 करोड़ रुपए में से 23 लाख रुपए जेडीए खर्च कर चुका है। इस गेट की ऊंचाई 16 मीटर है।

जेडीए अधिकारियों की मानें तो सैम्पल के रूप में यह काम शुरू किया गया है। आचार संहिता हटने के बाद नए कार्यादेश जारी कर निर्माण कार्य में तेजी आएगी।

सैम्पल के तौर पर ये काम हुए

सडक़ की चौड़ाई लम्बाई

36 मीटर 300 मीटर

18 मीटर 200 मीटर

12 मीटर। 600 मीटर

ये काम हैं प्रस्तावित

-योजना में प्रमुख और छोटी सडक़ों के चौराहों पर नौ चौपड़ और नौ गेट प्रस्तावित हैं।

-18 संस्थागत और 27 व्यावसायिक भूखंड प्रस्तावित किए गए हैं।

-बेहतर यातायात प्रबंधन के लिए योजना में 72 पार्किंग स्थल चिन्हित किए गए हैं।

-दो बड़े पार्क, इनमें से एक ढूंढ़ नदी के किनारे और दूसरा पहाड़ी पर जैव विविधता पार्क विकसित किया जाना है। इसके अलावा 18 मध्यम पार्क प्रस्तावित हैं।

रिंग रोड के दोनों ओर है दो ब्लॉक

ब्लॉक-ए – 3.63 वर्ग कि.मी.

ब्लॉक-बी – 2.57 वर्ग कि.मी

ये भी जानें

-30 मीटर सडक़ के सहारे मिश्रिम भूखंडों के सामने चार मीटर चौड़े बरामदे प्रस्तावित हैं योजना में

-60 प्रतिशत तक जमीन का बेचान किया जा सकेगा। शेष 40 फीसदी पर सुविधाएं होंगी विकसित

-सात फीसदी पब्लिक फैसेलिटी और तीन प्रतिशत पब्लिक यूटीलिटी और फुटपाथ बनेंगे योजना के अनुसार

-मुख्य सडक़ों के सहारे स्ट्रीट फर्नीचर हैरिटेज लुक में बनाया जाएगा

-निजी विकासकार्ता और खातेदार मिलकर कम से काम पांच हेक्टयेर में योजना ला सकेंगे।

Categories
ARTIFICIAL INTELLIGENCE latest stories MARKETS AND ECONOMY Podcast Uncategorized

आगरा रोड पर न्यू हेरिटेज सिटी में रहने का सपना होगा पूरा, JDA अप्रूवल के बाद लोगों की भ्रांतियां हुई दूर – Zeenews

आगरा रोड पर न्यू हेरिटेज सिटी में रहने का सपना होगा पूरा, JDA अप्रूवल के बाद लोगों की भ्रांतियां हुई दूर – Zeenews

राजधानी जयपुयर का बढ़ता विकास और बढती आबादी को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने न्यू हेरिटेज सिटी आगरा रोड पर विकसित करने जा रही है. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल का ड्रीम प्रोजेक्ट होने के चलते सितम्बर महीने में न्यू हेरिटेज सिटी के प्रोजेक्ट को मंजूरी दे गई है.

Jaipur News: राजधानी जयपुयर का बढ़ता विकास और बढती आबादी को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने न्यू हेरिटेज सिटी आगरा रोड पर विकसित करने जा रही है. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल का ड्रीम प्रोजेक्ट होने के चलते सितम्बर महीने में न्यू हेरिटेज सिटी के प्रोजेक्ट को मंजूरी दे गई है. जिसके चलते अब निजी डवलपर फर्स्ट स्टोन रियलिटी द्वारा पहला प्रोजेक्ट आगरा रोड बगराना स्थित हरिगढ़ स्टेट टाउनशिप की बुकिंग की जा रही है जो कि बुकिंग करीब 70 प्रतिशत हो गई है. न्यू हेरिटेज सिटी प्रोजेक्ट को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. बढ चढकर लोग हरिगढ स्टेट टाउनशिप में प्लॉट बुक कराने के लिए लगातार सम्पर्क कर रहे है.

हरिगढ़ स्टेट टाउनशिप का पहला प्रोजेक्ट

आगरा रोड इकोलॉजिकल जोन में होने से लोगों में काफी भ्रांतिया बनी हुई थी जो कि अब ये सब भ्रांतिया दूर हो गई है. लंबे समय बाद सरकार द्वारा न्यू हेरिटेज सिटी प्रोजेक्ट लाने से अब जेडीए द्वारा टाउनशिप विकसित करने के लिए अप्रूवल मिल गई है. 3300 बीघा में परकोटे की तर्ज पर हैरिटेज सिटी डवलप की जाएगी. जेडीए ने प्रस्तावित हैरिटेज सिटी के मुख्य प्रावधान और रोड नेटवर्क प्लान को टाउन प्लानिंग ने मंजूरी दे दी है. इसमें प्राइवेट डवलपर फर्स्ट स्टोन रियलिटी द्वारा निजी खातेदारी जमीनों पर योजनाएं डवलप करना शुरू कर दिया है जो कि इस न्यू हेरिटेज सिटी का पहला हरिगढ स्टेट प्रोजेक्ट बनकर तैयार हो रहा है. इस प्रोजेक्ट को तैयार होने में करीब 6 महीने का वक्त लगेगा. हरिगढ स्टेट प्रोजेक्ट में लोन सुविधा राष्ट्रीय बैंकों द्वारा भी किया जा रहा है. जिसमें सभी प्रकार की सुविधाएं मिलेगी.

आगरा रोड से जुड़ने वाले जिलों के लोगों का रूझान काफी

जयपुर चार हिस्सों में बंटा होने से आगरा रोड पूर्व हिस्से में आता है. आगरा रोड का बगराना जो कि जयपुर शहर के काफी नजदीक भी है. इस आगरा रोड पर आबादी भी काफी बढ रही है. ऐसे में जयपुरवासी अपनी लाईफ स्टेट अपग्रेड करना चाहते है, लोगों की मांग भी है.आगरा रोड से जुड़ने वाले जिले दौसा, भरतपुर, करौली, धौलपुर के लोगों का काफी रूझान है. एक व्यक्ति को रहने के लिए बेसिक सुविधा सडक,पानी,बिजली और सुरक्षा चाहिए जो कि हरिगढ स्टेट टाउनशिप में डवलपर द्वारा दी जा रही है. सबसे पहले लोगों को टाउनशिप में अप्रूवल प्रोपर्टी चाहिए, जिसमें प्राइमरी अस्पताल,प्राइमरी एजुकेशन के लिए धक्के नहीं खाने पडे़. अवांछनिय व्यक्ति का आवागमन नहीं हो और आने जाने वाले व्यक्ति को पूरी जानकारी हो

हरिगढ़ स्टेट प्रोजेक्ट में सुविधाएं

फर्स्ट स्टेट रियलिटी द्वारा हरिगढ स्टेट प्रोजेक्ट न्यू हेरिटेज सिटी का पहला प्रोजेक्ट 6 महीने में बनाकर तैयार करने का प्रयास किया जा रहा है. इस प्रोजेक्ट में आवासीय, व्यवसायिक, अस्पताल, स्कूल आवागमन के लिए अच्छी रोड, बिजली, पानी और सीवरेज की सुविधाए दी जा रही है. हरिगढ स्टेट टाउनशिप 36 बीघा में मुख्य रोड 60 फीट,व्यवसायिक के लिए 40 फीट रोड और आवासिय में 30 फीट की रोड की सुविधा दी जा रही है. ये टाउनशिप रिंग रोड से ढाई सौ मीटर अंदर है और एक तरफ आगरा रोड और एक तरफ रिंग रोड है. इस टाउनशिप में 138 गज से लेकर सवा 200 गज तक के प्लांट काटे जा रहे है.

न्यू हेरिटेज सिटी में रहने का सपना होगा पूरा

आने वाले समय में लोगों का न्यू हेरिटेज सिटी में रहने का सपना पूरा होगा. हैरिटेज सिटी में चारदीवारी की तर्ज पर बरामदे नौ चौकड़ी, 9 चौपड़, 6 एंट्री गेट बनेंगे. बिल्डिंग की ऊंचाई 18 मीटर ही रहेगी, इसमें बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर के साथ 3 मंजिला बिल्डिंग बनाई जा सकेगी. पहले यह योजना 13 वर्ग किमी में प्रस्तावित थी लेकिन 4.75 वर्ग किमी एरिया ईकोलॉजिकल और 2.05 वर्ग किलोमीटर एरिया रिंग रोड से प्रभावित होने से योजना का दायरा घटाकर 6.20 वर्ग किमी रखा गया है. आगरा रोड इकोलॉजिकल जोन में होने से लोगों में काफी भ्रांतिया बनी हुई थी. अब जेडीए द्वारा आगरा रोड टाउनशिप के लिए अप्रूवल मिलने से लोगों की भ्रांतिया दूर हुई.