Mahanagartimes | 5 April, 2023
करीब सवा लाख स्क्वायर मीटर में बनेंगी 9 चौपड़
महानगर संवाददाता
जयपुर। जेडीए की ओर से रिंग रोड के नजदीक जल्द ही हेरिटेज सिटी का काम धरातल पर नजर आने लगेगा। इसके लिए जमीनों का सर्वे कर सडक़, बरामदे, दरवाजे, चौपड़ बनाने की जगह चिह्नित कर ली गई है। अब सडक़ सहित अन्य कामों को लेकर प्रस्ताव बनाए जा रहे हैं। खास बात यह है कि यहां पर जेडीए करीब 109001.6 स्क्वायर मीटर में 9 चौपड़ बनाएगा।
जानकारी के अनुसार जेडीए आगरा रोड पर रिंग रोड साउथ के आसपास करीब 3300 बीघा में परकोटे की तर्ज पर हेरिटेज सिटी डवलप करेगा। प्रस्तावित हेरिटेज सिटी के मुख्य प्रावधान और रोड नेटवर्क प्लान को टाउन प्लानिंग ने मंजूरी दे दी है। इसमें प्राइवेट डवलपर निजी खातेदारी जमीनों पर योजनाएं डवलप कर सकेंगे। इस पूरी योजना का लैंड यूज मिक्स माना जाएगा और आवासीय, व्यावसायिक व संस्थानिक योजनाओं को नियामानुसार दी जाएगी।
यह खास होगा हेरिटेज सिटी में
हेरिटेज सिटी दक्षिण रिंग रोड के पश्चिम दिशा में पार्ट-ए और पूर्वी दिशा में पार्ट-बी माना जाएगा। हेरिटेज सिटी में चारदीवारी की तर्ज पर बरामदे, 9 चौपड़, 6 एंट्री गेट बनाए जाएंगे। इसमें मुख्य सडक़ें 30 मीटर चौड़ी होंगी और इंटर कनेक्ट सडक़ की चौड़ाई 30 मीटर से कम होगी। यहां बिल्डिंग की ऊंचाई 15 मीटर ही रहेगी, इसमें बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर के साथ 3 मंजिला बिल्डिंग बनाई जा सकेंगी। पहले यह योजना 13 वर्ग किमी में प्रस्तावित थी, लेकिन 4.75 वर्ग किमी एरिया इकोलॉजिकल से प्रभावित होने से योजना का दायरा घटाकर 8.25 वर्ग किमी रखा गया है। 6 मुख्य प्रवेश द्वारों का नाम स्वंत्रता सेनानियों, महापुरुषों, जयपुर और राजस्थान के इतिहास के बिंदुओं को ध्यान में रखकर रखा जाएगा। हेरिटेज सिटी के लगते इकोलॉजिकल एरिया में पहाड़ी पर सेंट्रल पार्क, रीजनल पार्क की तर्ज पर बॉयोडायवर्सिटी पार्क जेडीए विकसित करेगा। हेरिटेज सिटी में गोविंदपुरा रोपाड़ा, खोरी, हीरापुरा, लखेसरा, हिंगोनिया और भटेसरी का एरिया शामिल है।
इनका कहना है…
हेरिटेज सिटी को लेकर जमीन का सर्वे कर सडक़, दरवाजे, बरामदे आदि की जगहों को चिह्नित कर लिया गया है। सर्वे रिपोर्ट संबंधित जोन एक्सईएन को दी जा चुकी है। हेरिटेज सिटी में 50-60 पट्टे भी जारी किए जा चुके हैं। एक प्राइवेट कॉलोनाइजर की योजना को स्वीकृति दी जा चुकी है।
हरफूल पंकज, उपायुक्त, जोन-10