दिल्ली से जयपुर का सफर होगा और आसान, जल्द तैयार होगा ये नया लिंक एक्सप्रेसवे, जानें सब कुछ
Delhi-Jaipur Expressway Latest News : दिल्ली-जयपुर के बीच का सफर और आसान होने वाला है. 1368 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे 67 किमी. लंबे जयपुर-बांदीकुई लिंक एक्सप्रेसवे से जुड़ी खुशखबरी सामने आई है. जल्द ही जयपुर-दिल्ली का सफर सिर्फ 2 घंटे में पूरा होगा.
अगर सब कुछ योजना के मुताबिक हुआ तो 2025 के अंत तक जयपुर-दिल्ली के बीच का सफर और आसान हो जाएगा. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को नवंबर 2024 तक जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेसवे का निर्माण पूरा होने की उम्मीद है. यह एक्सप्रेसवे राजस्थान की राजधानी जयपुर को दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेसवे के हाल ही में उद्घाटन किए गए खंड से दौसा तक जोड़ेगा.
जयपुर-बांदीकुई निर्माणाधीन एक्सप्रेसवे ग्रीनफील्ड परियोजना है जो आगरा रोड पर बगराना गांव से बांदीकुई में दिल्ली वडोदरा एक्सप्रेसवे को जोड़ेगी. इसका मतलब है कि जयपुर से वाहनों को एक्सप्रेसवे लेने के लिए दौसा तक लगभग 56 किमी की दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी. बगराना से ये वाहन बांदीकुई में दिल्ली वडोदरा एक्सप्रेस तक पहुंचने के लिए नए जयपुर बांदीकुई एक्सप्रेसवे ले सकते हैं. इससे यात्रा का समय कम से कम 30 से 45 मिनट बचेगा.
एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि ने एक बार यह परियोजना पूरी हो जाने के बाद, रिंग रोड से वाहनों को नए एक्सप्रेस-वे तक पहुंचने के लिए एनएच 21 पर एक ओवर ब्रिज लेना होगा. जयपुर के घाट की गुणी सर्कल से यात्रा करने वाले वाहनों को बगराना तक पहुंचने के लिए लगभग 9 किमी की दूरी तय करनी पड़ती है और फिर इन वाहनों को जयपुर बांदीकुई एक्सप्रेसवे लेने के लिए सर्विस रोड से बाएं मुड़ना पड़ता है. बांदीकुई में दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेस तक पहुंचने के लिए एक्सप्रेस-वे 67 किलोमीटर की दूरी तय करेगा.
अधिकारियों ने कहा कि इस ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के दोनों किनारों पर गांवों के साथ कुछ मुद्दे हैं जिनकी समय पूरी होने की उम्मीद है. साथ ही प्रोजेक्ट समय से पहले पूरा हो जाएगा. एक्सप्रेस-वे दौसा के 27 गांवों और जयपुर जिले के 29 गांवों तक फैला है. अक्सर ग्रामीण कोई न कोई मांग लेकर विरोध दर्ज कराते हैं. इनमें से अधिकतर मांगें व्यवहार्य नहीं हैं और हम उन पर बातचीत कर सामान्य स्थिति बहाल करने का प्रयास कर रहे हैं. उम्मीद है कि अब ऐसी गड़बड़ियां काफी कम हो जाएंगी.’ एनएचएआई 1,368 करोड़ रुपये की लागत से नए एक्सप्रेसवे का निर्माण कर रहा है. निर्माण कार्य 11 नवंबर, 2022 को शुरू हुआ था.
जयपुर-बांदीकुई के बीच बन रहे 67 किमी का एक्सप्रेस-वे की लागत 1368 करोड़ रुपये है. निर्माण कार्य 11 नवंबर, 2022 को शुरू हुआ था. इस एक्सप्रेसवे के बन जाने से दिल्ली की दूरी 20 किमी कम हो जाएगी. ऐसे में दिल्ली सिर्फ 2 घंटे में पहुंचा जा सकेगा. अभी जयपुर से दिल्ली का सफर तय करने में 3.30 से 4 घंटे लग रहे हैं. जयपुर से बांदीकुई जाने में 30 मिनट लगेंगे. जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेस-वे आगरा रोड पर बगराना के पास रिंग रोड से जुड़ेगा. एक्सप्रेस-वे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे से बांदीकुई के पास श्यामपुरा-द्वारपुरा पर जुड़ेगा.