Image

जयपुर में आगरा-दिल्ली रोड पर बनेगा 45 KM लंबा कॉरिडोर; अजमेर बायपास भी जुड़ेगा; DPR जल्द – news18

राजस्थान की पिंक सिटी यानी जयपुर (Jaipur Ring Road) के लोग जल्द दिल्ली की तर्ज पर बन रहे रिंग रोड में सफर का लुत्फ उठा सकेंगे. नेशनल हाइवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) द्वारा बनाए जा रहे इस रोड के निर्माण का काम जल्द ही शुरू होने जा रहा है. इस महीने इस रोड का डिमार्केशन का काम शुरू हो जाएगा. NHAI ने डिमार्केशन को जून के महीने में खत्म करने की योजना बनाई है. डिमार्केशन के बाद मास्टर विकास योजना-2025 में रिंग रोड के उत्तरी भाग (आगरा रोड से अजमेर रोड वाया दिल्ली रोड) का काम अब रफ्तार पकड़ेगा.

जयपुर. राजधानी जयपुर में आगरा रोड से दिल्ली रोड को जोड़ने के लिए नॉर्दन रिंग रोड का काम जल्द ही शुरू होने जा रहा है. इसी 6 लेन हाईवे पर कमर्शियल कॉम्पलेक्स भी बनाया जा रहा है. इससे भी इस रोड की खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे. नेशनल हाइवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) द्वारा बनाए जा रहे इस रोड के डिमार्केशन का काम अगले सप्ताह से शुरू हो जाएगा. NHAI ने डिमार्केशन को जून के महीने में खत्म करने की योजना बनाई है. डिमार्केशन के बाद मास्टर विकास योजना-2025 में रिंग रोड के उत्तरी भाग (आगरा रोड से अजमेर रोड वाया दिल्ली रोड) का काम अब रफ्तार पकड़ेगा.

70 मीटर चौड़ाई में 6 लेन का ट्रांसपोर्ट कॉरिडोर भी तैयार किया जा रहा है. इस कोरिडोर को आगरा रोड पर रिंग रोड के साउथ कॉरिडोर के साथ भी जोड़ा जाएगा. साथ ही इसे दिल्ली बाइपास से भी कनेक्ट किया जाएगा. अगले सप्ताह से इसका डिमार्केशन शुरू हो जाएगा. हालांकि अभी तक मौके पर जमीन को चिह्नित नहीं किया गया है. जल्द ही यह भी शुरू हो जाएगा.

घट जाएगा ट्रेफिक का दबाव

बता दें कि जयपुर में इस नार्थ रिंग रोड कॉरिडोर के बनने से पूरा जयपुर रिंग रोड नुमा आकार में समा जाएगा और सारा भारी यातायात रिंग रोड से गुजर सकेगा. यह रोड आगरा रोड के बगराना से शुरू होकर दिल्ली रोड के अचरोल यानी तक होगा. इसकी लंबाई 45 किलोमीटर रहेगी. यह रिंग रोड साउथ जो कि अजमेर रोड भांकरोटा से आगरा रोड बराना वाली मौजूदा रिंग रोड से बिल्कुल अलग होगी. नॉर्थ कॉरिडोर की चौड़ाई भी 360 मीटर होगी. साथ ही इसमें 90 मीटर चौंड़ा ट्रांसपोर्ट कॉरिडोर बनाया जाएगा.